
देवगुरु वृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन..इन राशियों को होगा लाभ..
देवगुरु बृहस्पति गोचर करके मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. आज यानी कि 10 अप्रैल 2025 को गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर बहुत खास है क्योंकि इसी नक्षत्र में रहते हुए गुरु राशि गोचर भी करेंगे. 14 मई को गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आएंगे.
गुरु ग्रह 3 महीने तक मृगशिरा नक्षत्र में रहेंगे. इस बीच 14 मई को गोचर करके मिथुन राशि में आएंगे. गुरु के मृगशिरा नक्षत्र में रहने का 3 महीने का समय 4 राशि वालों को बड़ा लाभ देगा. जानिए ये लकी राशियां कौनसी हैं.
सिंह राशि

गुरु का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. इन लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्यापारी वर्ग को नए ऑर्डर मिलेंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को बहुत लाभ होगा. निवेश के लिए समय अच्छा है.
तुला राशि

तुला राशि के जातकों को भी गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर खासा सकारात्मक फल देगा. इन लोगों को नौकरी में बड़ी सफलता मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विदेश में पढ़ने का सपना पूरा होगा.
धनु राशि

धनु राशि के जातकों को गुरु का नक्षत्र गोचर लाभ देगा. हालांकि इस समय धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है लेकिन गुरु की मेहरबानी लाभ देगी. करियर में लाभ होगा. आपकी परेशानियां दूर होंगी. घर में शुभ व मांगलिक कार्य हो सकते हैं.
कुंभ राशि

कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है, लिहाजा शनि राहत देंगे. वहीं गुरु का नक्षत्र गोचर भी लाभ देगा. आपके प्रयास सफल रहेंगे. नवविवाहित जातकों को संतान संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है. विदेश से जुड़े कारोबारियों को लाभ होगा.