वास्तु एवं ज्योतिष

देवगुरु वृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन..इन  राशियों को होगा लाभ..

देवगुरु बृहस्‍पति गोचर करके मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. आज यानी कि 10 अप्रैल 2025 को गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर बहुत खास है क्‍योंकि इसी नक्षत्र में रहते हुए गुरु राशि गोचर भी करेंगे. 14 मई को गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आएंगे.

गुरु ग्रह 3 महीने तक मृगशिरा नक्षत्र में रहेंगे. इस बीच 14 मई को गोचर करके मिथुन राशि में आएंगे. गुरु के मृगशिरा नक्षत्र में रहने का 3 महीने का समय 4 राशि वालों को बड़ा लाभ देगा. जानिए ये लकी राशियां कौनसी हैं.

सिंह राशि

देवगुरु वृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन..इन  राशियों को होगा लाभ.. - काव्यांजलि - kavyanjali.in console corptech

गुरु का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए अच्‍छा रहेगा. इन लोगों को तरक्‍की के मौके मिलेंगे. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्‍यापारी वर्ग को नए ऑर्डर मिलेंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों को बहुत लाभ होगा. निवेश के लिए समय अच्‍छा है.

तुला राशि

देवगुरु वृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन..इन  राशियों को होगा लाभ.. - काव्यांजलि - kavyanjali.in console corptech

तुला राशि के जातकों को भी गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में गोचर खासा सकारात्मक फल देगा. इन लोगों को नौकरी में बड़ी सफलता मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विदेश में पढ़ने का सपना पूरा होगा.

धनु राशि

देवगुरु वृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन..इन  राशियों को होगा लाभ.. - काव्यांजलि - kavyanjali.in console corptech

धनु राशि के जातकों को गुरु का नक्षत्र गोचर लाभ देगा. हालांकि इस समय धनु राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है लेकिन गुरु की मेहरबानी लाभ देगी. करियर में लाभ होगा. आपकी परेशानियां दूर होंगी. घर में शुभ व मांगलिक कार्य हो सकते हैं.

कुंभ राशि

देवगुरु वृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन..इन  राशियों को होगा लाभ.. - काव्यांजलि - kavyanjali.in console corptech

कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है, लिहाजा शनि राहत देंगे. वहीं गुरु का नक्षत्र गोचर भी लाभ देगा. आपके प्रयास सफल रहेंगे. नवविवाहित जातकों को संतान संबंधी शुभ सूचना मिल सकती है. विदेश से जुड़े कारोबारियों को लाभ होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button