क्या मेहंदी से आपके बाल रूखे हो रहे ??ट्राय कीजिए सॉफ्ट शाईनी बालों के लिए हेयर मास्क
मेहंदी लगाने से बाल अक्सर ड्राई और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में कुछ नेचुरल तरीकों की मदद से आप बालों में फिर से शाइन ला सकते हैं.
Hair care tips:
सफेद बालों की समस्या आजकल काफी आम हो गई है. वहीं, बालों को कलर करने के लिए कई लोग केमिकल्स वाले हेयर कलर लगाने की बजाय मेहंदी लगाना पसंद करते हैं. मेहंदी बालों को खूबसूरत रंग देने के साथ-साथ हेल्दी रखने में भी मददगार होती है. लेकिन आप जानते हैं कि कई बार मेहंदी लगाने से भी बालों में ड्राइनेस आ जाती है. दरअसल, ऐसा तब होता है, जब मेहंदी अच्छी क्वालिटी की ना हो. ऐसे में कुछ तरीकों की मदद से आप बालों का रूखापन आसानी से दूर कर सकते हैं.
बालों में मेहंदी लगाकर बेशक आप बालों को अपना मनचाहा कलर दे सकते हैं, मगर मार्केट में मिलने वाली मेहंदी केमिकल युक्त रहती है, जिसे लगाने से आपके बाल रूखे और कड़े हो जाते हैं. हम आपसे शेयर कर रहे हैं मेहंदी लगाने के कुछ टिप्स, जिसे ट्राई करके आप बालों को कलरफुल बनाने के साथ-साथ सिल्की और शाइनी लुक भी दे सकते हैं.
आंवले का हेयर मास्क
मेहंदी लगाते समय आप मेहंदी में आंवला पाउडर या आंवले का तेल मिक्स कर सकते हैं. बता दें कि आंवला बालों को डीप कंडीशनिंग करने का काम करता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बने रहते हैं. वहीं, बेहतर नतीजों के लिए आप मेहंदी में दही, अंडा और बादाम का तेल भी मिला सकते हैं.
दही का हेयर मास्क
रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही का हेयर मास्क लगाना बेहतरीन नुस्खा है. इसके लिए 1 कटोरी दही में 2 चम्मच जैतून का तेल या नारियल के तेल के साथ नींबू का रस मिलाकर बालों पर अप्लाई करें. आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें.
केले का मास्क
पोषक तत्वों से भरपूर केला भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप केले का हेयर मास्क भी ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए 1 केले में एलोवेरा जेल और हेयर ऑयल मिक्स करके पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को बालो पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें.
अंडे का मास्क
बालों को हेल्दी बनाने के लिए अंडे का हेयर मास्क लगाना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए अंडे के सफेद भाग को फेंट कर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट में शहद, नींबू का रस और सिरका एड करके अच्छी तरह मिलाएं. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें.
आप इन उपायो से आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं