क्या हल्दी लगाने के बाद भी आपकी स्किन प्रॉब्लम ठीक नही हो रही ??

हल्दी को स्किन के लिए वरदान माना जाता है।इससे स्किन की सारी समस्याएं ठीक हो सकती हैं लेकिन क्या हल्दी लगाने के बावजूद आपकी समस्याएं वैसी ही बनी रहती हैं।आइए जानते हैं कि इसके क्या कारण है।

1.धूप में जाना

हल्दी लगाने के बाद उसके असर रहते तक धूप में बिल्कुल न जाए।इससे चेहरे की समस्या खत्म होने के बजाय बढ़ सकती है और आपका चेहरा ज्यादा खराब हो सकता है।

2. चेहरा ठीक से साफ न करना

हल्दी लगाने के बाद उसको ठीक से साफ न करने पर हल्दी रुकी रह जाती है जिससे रेडनेस और रेशेज की समस्याएं बढ़ सकती हैं।

3.ेहरे को साबून से धोना

हल्दी लगाने के बाद चेहरे को साबुन से धोने पर चेहरा पहले से ज्यादा सावला नज़र आता है और साथ ही चेहरे पर हल्दी का कोई असर नही रह जाता।

4.हल्दी को किसी भी चीज़ के साथ मिलाकर लगाना

हल्दी को किसी भी चीज़ जिसके साथ उसका मेल नही होता उसके साथ मिलाकर लगाने से उसका स्किन को फायदा होने की जगह नुकसान होता है।

5.समान तरीके से न लगाना

चेहरे पर हल्दी को गलत तरीके से लगाने पर उसका फायदा की जगह नुकसान होता है चेहरे का रंग चितकबरी दिखने लगेगा।

6.लम्बे समय तक हल्दी लगा कि रखना

लंबे समय तक चेहरे पे हल्दी लगा कि रखने से चेहरा पिला पड़ जाता है और जलन और रेडनेस की समस्या होती है

7.बार बार हल्दी लगाना

किसी भी चीज़ की अति बुरी होती है ।चेहरे पर कभी कभार या नियमित तरीके से सही समय पर हल्दी का प्रयोग करें।नही तो इसके फायदे की जगह नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

Show More