गर्मी के मौसम में आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे ये घरेलू फेस पैक

गर्मियों में तेज धूप के संपर्क में आने से त्वचा पर टैन, मुंहासे और सनबर्न जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में आप इन समस्या से निपटने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं.

गर्मी (Summer) आ मौसम आ गया है. गर्म दिनों अक्सर थकान और सुस्ती महसूस होती है. ऐसे में हाइड्रेटेड रहना बहुत ही जरूरी है. इससे पूरे दिन ऊर्जावान रहने में मदद मिलती है. गर्मी के दिनों में त्वचा संबंधित कई समस्याओं को सामना भी करना पड़ता है. सूरज के संपर्क में आने, गंदगी और प्रदूषण के कारण त्वचा पर टैन हो जाता है. इसके अलावा (Homemade Face Pack) मुंहासे और सनबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में त्वचा का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है. ऐसे में आप प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं. ये न केवल टैनिंग (Face Pack) दूर करने का काम करेंगे बल्कि ये त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो भी लाने में मदद करेंगे.

शहद, दही और गुलाब जल

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद, पानी और गुलाब को मिलाएं. इसे त्वचा पर लगाएं. इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से धो लें. रूखी त्वचा के लिए ये फेस पैक बहुत फायदेमंद है. लकिन अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इसे बनाते समय कम मात्रा में शहद का इस्तेमाल करें. दही त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करती है. गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है.

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

ऑयली त्वचा के लिए गुलाब जल का फेस पैक बहुत फायदेमंद है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं. इसे त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अधिक तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करती है.

टमाटर, दही और नींबू

एक टमाटर को कद्दूकस कर लें. इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. इसे 2 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इससे त्वचा की मसाज करें. इसे 10 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें. टमाटर एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है. ये छिद्रों को टाइट करने का काम करता है. ये त्वचा पर ग्लो लाता है. ये त्वचा को एक्सफोलिएट करता है.

ओट्स और बादाम

इस फेस पैक को बनाने के लिए 10 बादाम रातभर भिगोकर रखें. सुबह इनका पेस्ट बन लें. इसमें एक चम्मच ओट्स और थोड़ा सा दही मिलाएं. इसमें गुलाब जल मिलाएं. सारी सामग्री अच्छे से मिलाएं. इसे त्वचा पर 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से धो लें.

Show More