नवरात्रि आने में सिर्फ एक दिन बाकी, नोट कर लें ये जरूरी पूजन सामग्री की लिस्ट
Chaitra Navratri 2023: इस बार चैत्र नवरात्रि का महापर्व 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 30 मार्च को होगा. नवरात्रि के इन पावन नौ दिनों में भक्तों द्वारा मां के सभी नौ स्वरूपों की पूरी श्रद्धा-भक्ति और विधि-विधान पूर्वक पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के समय में भगवती देवी दुर्गा मां धरती पर अवतरित होती हैं और अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि का आशीर्वाद देती हैं.
नवरात्रि का पर्व आने वाला है. नवरात्रि के नौ तक देवी शक्ति के नौ अलग अलग रूपों पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होने जा रही है और इसका समापन 30 मार्च को होगा. साथ ही इस दिन से विक्रम संवत 2080 यानी हिंदू नववर्ष का आगमन भी हो जाएगा. एक साल में चार बार नवरात्रि आती है. देशभर में यह त्योहार अलग-अलग ढंग से मनाते हैं, लेकिन एक चीज जो हर जगह सामान्य होती है वो है मां दुर्गा की पूजा. हर व्यक्ति नवरात्रि के समय में माता को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा से पूजा करता है और अपने सभी दुखों को दूर करने की प्रार्थना करता है. अब जानते हैं नवरात्रि की सामग्री के बारे में.
नवरात्रि की आवश्यक सामग्री
माता रानी की सामग्री
नवरात्रि के मौके पर नवदुर्गा का श्रृंगार किया जाता है. पूजा के लिए मां दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा ली जा सकती है. इसके साथ कुमकुम या बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, गजरा, लाल रंग का जोड़ा, मांग टीका, नथ, कान के झुमके, मंगल सूत्र, बाजूबंद, चूड़ियां, कमरबंद, बिछुआ, पायल आदि.
कलश स्थापना की सामग्री
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. माना जाता है कि इस कलश में 33 कोटि देवी देवता होते हैं. कलश स्थापना के लिए थोड़ी सी मिट्टी, मिट्टी का घड़ा, मिट्टी का ढक्कन, कलावा, नारियल, गंगाजल, लाल रंग का कपड़ा, एक मिट्टी का दीपक, अक्षत, हल्दी-तिलक, पान के पत्ते, जौ, फूल-माला, भोग के लिए फल और मिठाई, रंगोली के लिए आटा, मिट्टी की कटोरी के ऊपर रखने के लिए चावल या गेहूं. मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर, चौकी, चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीला कपड़ा, लाला चुनरी, पाठ के लिए दुर्गासप्तशती पुस्तक, दुर्गा चालीसा.
चैत्र नवरात्रि तिथि
1- नवरात्रि पहला दिन 22 मार्च 2023 दिन बुधवार: मां शैलपुत्री पूजा (घटस्थापना)
2- नवरात्रि दूसरा दिन 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार: मां ब्रह्मचारिणी पूजा
3- नवरात्रि तीसरा दिन 24 मार्च 2023 दिन शुक्रवार: मां चंद्रघंटा पूजा
4- नवरात्रि चौथा दिन 25 मार्च 2023 दिन शनिवार: मां कुष्मांडा पूजा
5- नवरात्रि पांचवां दिन 26 मार्च 2023 दिन रविवार: मां स्कंदमाता पूजा
6- नवरात्रि छठवां दिन 27 मार्च 2023 दिन सोमवार: मां कात्यायनी पूजा
7- नवरात्रि सातवं दिन 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार: मां कालरात्रि पूजा
8- नवरात्रि आठवां दिन 29 मार्च 2023 दिन बुधवार: मां महागौरी
9- नवरात्रि 9वां दिन 30 मार्च 2023 दिन गुरुवार: मां सिद्धिदात्री